हंसी के रंग-हिन्दुस्तान के संग में गुदगुदाएंगे कवि
मुजफ्फरपुर में 28 अप्रैल को 'हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग' हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। होटल लिच्छवी बिहार में शाम 6:30 बजे से जाने-माने कवि हास्य रस की वर्षा करेंगे। यह आयोजन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरवासियों के लिए ठहाका लगाने और गुदगुदाने की तैयारी की गई है। 28 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन ‘हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग का आयोजन किया जा रहा है।
हास्य कविताओं की महफिल सजाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी बिहार में संध्या 6:30 बजे से देश के नामचीन कवि और कवयित्रियां हास्य रस की वर्षा करेंगे। जिले के जनमानस के बीच खुशी और हास्य के रंग को भरने के लिए प्रतिष्ठित कवियों का आगमन मुजफ्फरपुर हो रहा है। हास्य कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, चंदन राय, प्रीति पांडेय, अपूर्व विक्रम साह, अमित शुक्ला, हीरामणि वैष्णव अपने गीतों-हास्य से शहरवासियों को गुदगुदाते और हंसाते रहेंगे।
कवि सम्मेलन में मुजफ्फरपुर के कई व्यवसायिक संस्थान व जनप्रतिनिधि प्रायोजक के रूप में भी साथ दे रहे हैं। आयोजन को लेकर हिदुस्तान के पाठकों के बीच उत्साह है। कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक हैं स्मार्ट इंडिया (निर्माण नए भारत का), पॉवर्ड बाई इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ इंसीट्यूशन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, बनारसी बाबू कैफे होटल लिच्छवी विहार कैंपस इमलीचट्टी है। को-स्पांसर निरोलक सोल्डर पेंट्स, राधा ऑटोमोबाइल (फोर्स मोटर्स के अधिकृत विक्रेता) , एसोसिएट स्पांसर वैशाली कनफेक्शनरी, नेहा एंटरप्राइजेज (सोमानी टाइल्स एंड बाथवेयर), पार्टनर-श्रीराम जानकी स्वामी सहजानंद सरस्वती स्नातक महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, ह्यूमैनिटी केयर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, ग्रांड व्यू प्रेप स्कूल, पंजाब नेशनल बैंक, आरडीएस कॉलेज, महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज, अविनाश तिरंगा (ऑक्सीजन बाबा) का सहयोग हैं। कार्यक्रम में एंट्री के लिए हिन्दुस्तान कार्यालय से पास प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए 9576105444, 9771488282, 8210368432 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।