Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Protection Gang Assault Shopkeeper Robbed at Gunpoint

स्पोर्ट्स दुकानदार से पिस्टल के बल पर 30 हजार कराया ट्रांसफर

मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ प्रोटेक्शन गैंग ने मारपीट की और उसकी बाइक की चाबी छीन ली। पिस्टल के बल पर मोबाइल से 30 हजार रुपये ट्रांसफर कराए और एक हजार रुपये कैश छीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स दुकानदार से पिस्टल के बल पर 30 हजार कराया ट्रांसफर

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र से प्रोटेक्शन गैंग का एक और मामला सामने आया है। स्पोर्ट्स दुकानदार आकर्ष कुमार के बाइक की चाबी छीन ली गई। जबरन गली के अंदर ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई। पिस्टल के बल पर मोबाइल से 30 हजार ट्रांसफर कराया गया। फिर उससे एक हजार रुपये कैश छीनकर यह बोलते हुए वीडियो बनाया गया कि उनके साथ न तो मारपीट हुई है और न ही छिनतई। बकाया रुपये ट्रांसफर कराया गया है।

घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अखाड़ाघाट और जीरोमाइल के बीच की है। इस संबंध में सिकंदरपुर के रहनेवाले पीड़ित दुकानदार ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें दस अज्ञात लड़को को आरोपित किया है। थाने को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि अपने चाचा के घर गायत्री मंदिर के पास जा रहे थे। इसी बीच अखाड़ाघाट रोड स्थित कोटेक महिंद्रा बैंक में 50 हजार रुपये अपने खाते में जमा किया। वहां से लौटने के क्रम में संजय ऑप्टिकल के सामने वाली गली में जाने के क्रम में दस अज्ञात लड़कों ने रोककर बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिये। अंदर गली में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद पिस्टल के बल पर मोबाइल से 30 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये। इस दौरान एक हजार कैश भी छीन लिया। इसमें वह जख्मी हो गया है। अज्ञात दस लड़को में हम किसी को नही जानते हैं। सभी आरोपितों पर स्मैक और शराब के नशे में धुत होकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें