Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Police Underperforming in Case Supervision DIG Requests Clarification

एसडीपीओ टाउन वन महज 13 केस का किया सुपरविजन, स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर में एसडीपीओ वन द्वारा गंभीर मामलों की सुपरविजन रिपोर्ट की संख्या बहुत कम है। मार्च में केवल 13 मामलों की रिपोर्ट जारी की गई। डीआईजी चंदन कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लिया और एसडीपीओ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
एसडीपीओ टाउन वन महज 13 केस का किया सुपरविजन, स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर टाउन एसडीपीओ वन की कांडों के सुपरवीजन में रुचि काफी कम है। उन्होंने मार्च में शहर में दर्ज किए गए गंभीर प्रवृति के मात्र 13 मामलों में ही सुपरविजन रिपोर्ट जारी की है। उनका प्रदर्शन काफी निम्न कोटी का पाया गया है। डीआईजी चंदन कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। डीआईजी ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा की बैठक की।

बैठक में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में पुराने मामलों की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन जारी करने में छह डीएसपी की रुचि काफी कम बताई गई है। इस कारण लंबित मामलों में पुलिस की कार्रवाई काफी धीमी हो गई है। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने सात पुराने कांडों में, एएसपी पूर्वी एक शहरेयार अख्तर ने नौ, एसडीपीओ पूर्वी-2, मनोज कुमार ने महज 13 पुराने मामलों की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन जारी किया। इंस्पेक्टर राजकुमार को सदर थाना में लंबित कांडों में से मात्र 10 में पर्यवेक्षण टिप्पणी, छह समीक्षात्मक टिप्पणी एवं 35 कांडों में अंतिम आदेश निर्गत किया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डीआईजी ने बताया कि तिरहुत क्षेत्र के जिले के लंबित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि मार्च में तिरहुत के चारों जिलों में 3528 केस दर्ज किए गए है। इसके विरुद्ध 4039 मामलों का निष्पादन किया गया है। इस प्रकार दर्ज कांड से 511 मामलों का अधिक निष्पादन हुआ है। चोरों जिलों के एसपी को लंबित कांडों का अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण कराकर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया है। केस के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने एवं लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उनसे कारण पृच्छा की कार्रवाई की जा रही है।

संपत्ति जब्ती के लिए चुन्नू व ओंकार को कोर्ट से नोटिस :

डीआईजी ने बताया कि संगठित अपराध का गैंग चलाने वाले शातिरों की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्ती के लिए रेंज के 14 गैंगस्टर के खिलाफ न्यायालय में प्रस्ताव दिए गए हैं। मुजफ्फरपुर के कुख्यात रनंजय ओंकार और राकेश कुमार उर्फ चन्नू ठाकुर के विरुद्ध दाखिल प्रस्ताव पर न्यायालय से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संबंधित थाने से तामिला करा दिया गया है। अब इन दोनों की संपत्ति जब्ती पर न्यायालय से आगे की त्वरित कार्रवाई होगी। बताया कि सीसीए की धारा-3 के तहत 312 हिस्ट्री शीटर एवं जेल में बंद 10 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें