Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur on Alert as Two AES Patients Detected Health Department Takes Action

एईएस : सदर अस्पताल में बना 10 बेड का विशेष वार्ड

मुजफ्फरपुर में एईएस के दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है। सदर अस्पताल में 10 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है और पीएचसी में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
एईएस : सदर अस्पताल में बना 10 बेड का विशेष वार्ड

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में एईएस के दो मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। पीएचसी और सदर अस्पताल में बेड और अलग वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सदर अस्पताल में दस बेड का अलग वार्ड बना दिया गया है। वहीं, पीएचसी में भी दो बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।

एईएस को लेकर पीएचसी स्तर से लेकर जिला तक मेडिकल टीम बनाने का निर्देश दिया गया हैं। इसपर नजर रखने के लिए निगरानी समिति भी गठित की जाएगी। इस समिति में सिविल सर्जन समेत जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे। इधर, पारू के पांच और कुढ़नी के चार साल के बच्चे में एईएस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों प्रखंडों में कैंप कर रही है। टीम डिस्चार्ज हुए दोनों बच्चों पर नजर बनाए हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें