Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Low Attendance in Matric Exams for Optional Subjects Students Report Easy Questions

एडवांस मैथ में उलझाऊ सवाल से छात्र परेशान

मुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षा के ऐच्छिक विषयों एडवांस मैथ और अर्थशास्त्र की परीक्षा में छात्रों की संख्या कम रही। एलएस कॉलेज में पहले पाली में केवल दो छात्र थे। छात्रों ने प्रश्नों को मिलाजुला बताया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
एडवांस मैथ में उलझाऊ सवाल से छात्र परेशान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा में सोमवार को ऐच्छिक विषयों एडवांस मैथ और अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। ऐच्छिक विषय होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर भीड़ नहीं थी। एलएस कॉलेज में पहली पाली में सिर्फ दो ही छात्र थे। दूसरी पाली में भी 10 से 15 छात्र ही थे।

एलएस कॉलेज से परीक्षा देकर निकले छात्र पवन कुमार, अमन कुमार, मोहित कुमार ने बताया कि एडवांस मैथ में कुछ सवाल उलझाऊ थे, जिसे हल करने में परेशानी हुई। कुल मिलाकर परीक्षा बढ़िया हुई। उधर, अर्थशास्त्र की परीक्षा देकर निकले चंदन कुमार ने बताया कि सवाल आसान थे। एलएस कॉलेज के अलावा अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी छात्रों की भीड़ नहीं थी।

उधर, मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि 25 फरवरी से सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान देंगे। डीईओ ने कहा है कि इंटर की परीक्षा भी खत्म हो गई है। इसलिए प्रखंड संसाधन केंद्र मड़वन, कांटी, मुशहरी, बोचहां और कुढ़नी में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई। 25 फरवरी से ये शिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान देंगे।

सीबीएसई परीक्षा में आये आसान सवाल

सीबीएसई 12वीं के छात्रों की सोमवार को भूगोल की परीक्षा थी। इस परीक्षा में भी केंद्रों पर बहुत कम छात्र थे। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में सिर्फ 18 छात्र परीक्षा दे रहे थे। स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र अंकित मिलिंद ने बताया कि परीक्षा में सभी सवाल आसान थे। 17 सवाल बहुवैकप्लिक थे। इसके अलावा लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे गये थे। कुल 30 सवालों के जवाब देने थे। सभी सवाल आसान थे, इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें