उत्पाद टीम पर हमले का आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसे सदर थाने की पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी के दौरान पकड़ा और रविवार को न्यायालय में...

मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग की टीम पर हमला मामले में फरार चल रहे आरोपित सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह सुस्ता गांव का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर उसे पकड़ा है। रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में अभी कई अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 28 नवंबर 2022 की रात उत्पाद विभाग की विशेष टीम सदर थाना के सुस्ता गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान शराब के नशे में दस आरोपितों को पकड़ा था, लेकिन 50 से अधिक की संख्या में पहुंचे उसके समर्थकों ने उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर सभी आरोपितों को छुड़ा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।