Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Lifelong Imprisonment for Liquor Trader in Policeman s Murder

उत्पाद सिपाही की डुबोकर हत्या में शराब धंधेबाज को उम्रकैद

मुजफ्फरपुर में एक शराब के धंधेबाज बादल सहनी को पुलिसकर्मी दीपक कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। हत्या की यह घटना 17 जनवरी 2023 को हुई थी जब दीपक ने शराब बना रहे दो व्यक्तियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 26 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
उत्पाद सिपाही की डुबोकर हत्या में शराब धंधेबाज को उम्रकैद

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुशहरी के आथर में बूढ़ी गंडक किनारे चुलाई शराब के अड्डा पर छापेमारी के दौरान सिपाही की नदी में डुबोकर हत्या में दोषी पाए गए सकरा के दरधा चौसद निवासी धंधेबाज बादल सहनी को मंगलवार को एडीजे 16 के कोर्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसपर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया। मद्य निषेध में कार्यरत सिपाही भागलपुर जिले के रसलपुर एकचारी नयाटोला भोलासर इलाके के दीपक कुमार की हत्या हुई थी। मामले में अभियोजन की ओर से 9 गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया। इस मामले के एक अन्य आरोपित नाबालिग था, जिसपर किशोर न्याय परिषद में सुनवाई चल रही है।

घटना 17 जनवरी 2023 की सुबह करीब पांच हुई थी। उत्पाद थाना मुजफ्फरपुर में पदस्थापित तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक रामानंद प्रसाद के बयान पर मुशहरी थाने में एफआईआर हुई थी। इसमें रामानंद ने बताया कि नदी किनारे देसी चुलाई शराब बनाने वाले धंधेबाजों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीम गठित हुई थी। इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में बनी टीम में एसआई डेजी कुमारी, एएसआई रामानंद प्रसाद व दीपक समेत अन्य सिपाही शामिल थे। नदी किनारे टीम छापेमारी के लिए पहुंची। मुशहरी की ओर से आथर में नदी किनारे टॉर्च की रोशनी में दो व्यक्ति शराब बनाते दिखे। टीम को देखकर दोनों धंधेबाज भागे। दीपक उन्हें ललकारते हुए कुछ आगे बढ़ा और दोनों को पकड़ लिया। टीम में शामिल अन्य उसकी मदद को पहुंचते, इसी बीच दोनों धंधेबाज दीपक को लेकर नदी में कूद गए। दीपक उन दोनों से काफी देर तक संघर्ष करता रहा। अंतत: दोनों धंधेबाज उसे नदी में दबाकर डुबा दिया। अंधेरा होने के कारण दोनों फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद टीम के अन्य कर्मियों ने शव को तलाशकर नदी से निकाला। टीम जब आथर गांव पहुंची तो जानकारी हुई कि बादल सहनी और उसका नाबालिग साथी शराब बना रहा था। उन दोनों ने ही दीपक की नदी में डुबोकर हत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें