आम लोगों तक पहुंचाएं सरकारी योजना की जानकारी : देवेन्द्र
मुजफ्फरपुर में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पार्टी के पदाधिकारियों को इन योजनाओं का प्रचार करने का निर्देश दिया गया। 27...

मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में हुई। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सहनी के नेतृत्व में हुई बैठक में अति पिछड़ा समाज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी आम जन तक पहुंचाने को कहा। कहा कि अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के किए काम की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी की सभा में भी की। प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चन्द्रवंशी ने कहा कि आगामी 27 अप्रैल को कर्पूरी संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में अति पिछड़ा समाज को कसर नहीं छोड़ेगा। मौके पर कारी साहु, रामप्रवेश सहनी, मणिभूषण कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, प्रेम मालाकार, ललन साहू, अनिल चन्द्रवंशी, अकलू महतो, मुकेश साह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।