Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Hospital Emergency Heat Causes Three to Faint Amidst Crowds

मेडिकल इमरजेंसी में उमस से तीन लोग बेहोश

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में सोमवार को गर्मी और उमस के कारण तीन लोग बेहोश हो गए। भीड़ के कारण उमस बढ़ गई और सुरक्षा गार्ड ने परिजनों से मरीज के साथ एक व्यक्ति को रहने की अपील की। डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल इमरजेंसी में उमस से तीन लोग बेहोश

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में सोमवार को उमस और गर्मी के कारण तीन लोग बेहोश होकर गिर पड़े। इमरजेंसी में दोपहर में भीड़ उमड़ने से उमस बढ़ गई। सुरक्षा गार्ड परिजन से अपील कर रहे थे कि मरीज के साथ एक परिजन रहें, बाकी बाहर जाएं। इसके बाद भी लोग जुटते रहे। तीन परिजनों के बेहोश होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल डॉक्टरों को सूचना दी। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर उनकी जांच की और पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लाया। तीन लोगों के बेहोश होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद मरीजों और उनके परिजनों में रोष देखा गया। कई लोगों ने शिकायत की कि अस्पताल में उमस से राहत के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। अस्पताल प्रशासन ने खराब पंखे को जल्द ठीक कराने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें