आधारभूत संरचना विकास में जल्द हल करें भूमि की समस्या
-जिलास्तरीय पीएमजी की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिया निर्देश -बागमती परियोजना फेज

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास में भूमि संबंधी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाना चाहिए। इसके लिए अंचलों में तैनात राजस्व विभाग के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अन्य पक्षों से समन्वय बनाकर समस्या का हल निकालें। शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्तरीय प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी जहां भौतिक तौर पर उपस्थित हुए, वहीं अंचलों के अंचलाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। डीएम ने कहा कि एसडीओ एवं सीओ तत्पर होकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहीं बाधाओं को दूर करने का प्रयास करें। स्थल भ्रमण कर परियोजनाओं के भू-अर्जन से लेकर निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों की जानकारी लें। बैठक में डीएम को बताया गया कि बागमती परियोजना फेज 5 में प्राप्त कुल 15 प्रस्ताव में से पांच प्रस्ताव की अधिसूचना प्रकाशित की जा चुकी है। इसपर डीएम ने शेष प्रस्ताव की अधिसूचना जल्द प्रकाशित करने को कहा। रैयतों से आवश्यक कागजात प्राप्त करते हुए भुगतान में तेजी लाने को कहा। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस अभियान, बसेरा भूमि मापी, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा कर खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को कार्य में सुधार एवं प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, डीपीआरओ नवीन कुमार, डीसीएलआर व तकनीकी विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।