पूर्व सैनिकों के जमीन विवाद सुलझाने की हुई पहल
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों की सिविल समस्याओं के समाधान के लिए पहल की है। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार मामलों का निबटारा किया गया। यह मामले...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों की सिविल समस्याओं के समाधन की पहल जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बीते 17 फरवरी को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत ‘सरहद की रक्षा कर चुके पूर्व सैनिकों की जमीन का नहीं सुलझ रहा मामला शीर्षक से पूर्व सैनिकों की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था।
इसको लेकर शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण कमेटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में सात में से चार मामलों का निबटारा हुआ। डीएम ने अपने स्तर से इन मामलों में कार्रवाई करने को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कमेटी की बैठक में तमाम मामले जमीन विवाद और अतिक्रमण आदि से जुड़े हुए थे।
जिला अनुश्रवण कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बोचहां निवासी सेवारत सैनिक सूबेदार विजय कुमार का जमीन बंटवार से संबंधित विवाद था। इसको लेकर डीएम ने कोर्ट से पारिवारिक बंटवारा करने की सलाह दी। वहीं, बरुराज के रिटायर्ड सैनिक हवलदार विजय ने पड़ोसी द्वारा जमीन अतिक्रमण कर लेने की शिकायत करते हुए आवेदन दिया था। इसपर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी विंग कमांडर यूके त्रिपाठी ने डीएम को बताया कि जिला प्रशासन की मदद से जमीन पर धारा 163 व 144 के तहत न्यायिक करवाई की जा रही है। सिकंदरपुर के पूर्व सैनिक हवलदार अजय कुमार का पड़ोसी से भूमि विवाद है। पड़ोसी उन्हें आपराधिक धमकी दे रहे हैं। इसके अलोक में एसएसपी व सिकंदरपुर थाना के थानेदार को पत्र भेजकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सरैया निवासी सेवा निवृतपूर्व वायु सैनिक रामशृंगार चौधरी का भी जमीन विवाद से जुड़ा था। इसपर डीएम ने एसडीओ पश्चिमी को कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।
बैठक में डीमए के अलावा जिला अपर समाहर्ता संजीव कुमार, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी यूके त्रिपाठी, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, जिला अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष शशांक शेखर, सदस्य मनोज कुमार सिंह, कल्याण सैनिक कल्याण कार्यलय के प्रधान लिपिक ऋषिकेश रंजन व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।