मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए विषयवार तैयार हो रही हस्तपुस्तिका
मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए विषयवार हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस सत्र से सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा 6

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए विषयवार हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इस सत्र से सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा 6 से 8 में एनसीईआरटी की किताबें दी गई हैं। अबतक चलनेवाली किताबों से यह अलग है। इस सत्र से पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। एनसीईआरटी की इन किताबों के अलावा आसपास की चीजों से बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग से हैंडबुक तैयार किया जा रहा है। मई के पहले हफ्ते तक स्कूलों में इसे पहुंचा दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के एक्सपर्ट शिक्षकों से इसमें नवाचार लिए गए हैं। उसके आधार पर हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है।
विज्ञान व गणित की हस्तपुस्तिका ज्यादा महत्वपूर्ण
बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक में इससे संबंधित जानकारी सभी जिले के डीईओ को दी गई। डीईओ ने कहा कि नए सत्र में बदली हुई किताबें और पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर गणित और विज्ञान की हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है। अन्य विषयों का भी तैयार किया जा रहा मगर गणित और विज्ञान का अंतिम चरण में है। हस्तपुस्तिका को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि बच्चे स्थानीय चीजों के माध्यम से सरल तरीके से चीजों को समझ सकें।
विशेष प्रयोगशाला की जरूरत नहीं
बीईपी निदेशक ने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रोजेक्ट बेस्ड नवाचार के लिए किसी विशेष प्रयोगशाला की जरूरत नहीं है। आसपास की रचनात्मक चीजों को शिक्षकों को जोड़ना है। गणित की हैंडबुक जो तैयार की गई है, उसमें आसपास की वस्तुओं के आकार, वजन, समय, क्षेत्रफल, आयतन आदि के जरिए गणित समझाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।