Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Cleanup and Repair of Spinal Road Drainage Begins to Address Waterlogging Issues

अब तोड़ी जा रही नाले की दीवार, बांध बनाकर रोका पानी

मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी चौक इलाके में स्पाइनल रोड के नाले की सफाई और मरम्मत का काम शुरू हुआ। नाले में तकनीकी खामी के कारण पानी निकासी में समस्या थी, जिससे जलजमाव हो रहा था। नगर आयुक्त की पहल पर IIT पटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
अब तोड़ी जा रही नाले की दीवार, बांध बनाकर रोका पानी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लक्ष्मी चौक इलाके में आखिरकार स्पाइनल रोड के नाले को तोड़ने का काम शनिवार दोपहर शुरू हो गया। इससे पहले नाले के उपरी भाग को तोड़कर अंदर गाद-कचरे की सफाई हुई। हालांकि, लक्ष्मी चौक पर बने कल्वर्ट से पानी की निकासी नहीं हुई। इसके बाद तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के बाद मछली बाजार से सटे सार्वजनिक शौचालय के पास तक नाले की दीवार भी तोड़ी जा रही है। बैरिया गोलंबर की ओर से आने वाले पानी को नाले में बांध बनाकर रोका गया है। साथ ही पंप से पानी निकाला जा रहा है।

दरअसल, लक्ष्मी चौक से बैरिया गोलंबर के बीच करीब आधे भाग में तकनीकी खामी सामने आई है। अब नाले को तोड़ बेस सही किया जाएगा, ताकि पानी निकासी में आसानी हो। करीब दो साल पहले बने इस नाले में शुरू से ही पानी निकासी नहीं होने के कारण संबंधित इलाके में जलजमाव की समस्या स्थायी बन गई है। इसको देखते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर की पहल पर बीते 25 जनवरी को आईआईटी पटना की टीम ने जांच के बाद नाले की सफाई कर बेस को दुरुस्त करने की सलाह दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें