सीएस के निरीक्षण गायब मिली कुढ़नी सीएचसी प्रभारी और डॉक्टर
मुजफ्फरपुर में सीएचसी कुढ़नी का निरीक्षण करने पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कई डॉक्टरों की अनुपस्थिति पाई। सीएचसी प्रभारी और अन्य डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे, जिससे मरीजों को इलाज में देरी का सामना...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार सुबह सीएचसी कुढ़नी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ रीता रेणु चौधरी नहीं थीं। सीएस की सूचना के बाद भी वह सीएचसी नहीं पहुंची थीं। सीएचसी के निरीक्षण में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह भी गायब थीं। डॉक्टर पौने 11 बजे सीएचसी पहुंची। इसके अलावा दंत चिकित्सक भी गायब मिले। गायब मिले डॉक्टरों को शोकॉज किया गया है।
सीएस को शिकायत मिली थी कि सीएचसी में मरीजों का पुर्जा कटने के डेढ़ घंटे बाद इलाज शुरू होता था। निरीक्षण के दौरान भी मरीजों ने डॉक्टर के समय पर नहीं आने की शिकायत की। शुक्रवार को सीएचसी कुढ़नी में पहला पुर्जा 9.28 बजे कटा, लेकिन पौने 11 बजे तक मरीज का इलाज नहीं हुआ। भव्या पोर्टल की रिपोर्ट में भी कुढ़नी में मरीज के इलाज में देरी की शिकायत आ रही थी। इस शिकायत के बाद सीएस ने औचक निरीक्षण किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।