Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Bus Fire Two Buses Burnt on Service Lane Traffic Disrupted

मझौलिया में एनएच 27 की सर्विस लेन में खड़ी दो बसें धू-धू कर जली

मुजफ्फरपुर के मझौलिया में शनिवार रात दो बसें अचानक जल गईं। बसें पटना से लौटने के बाद सर्विस लेन पर खड़ी थीं। आग लगने के कारण फोरलेन पर एक घंटे तक यातायात रुका रहा। अग्निशमन दल ने आग बुझाने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
मझौलिया में एनएच 27 की सर्विस लेन में खड़ी दो बसें धू-धू कर जली

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के मझौलिया में फोरलेन की सर्विस लेन पर खड़ी दो बसें शनिवार की रात साढ़े दस बजे अचानक धू-धू कर जल गई। दोनों बसें एक घंटे पहले ही पटना से लौटी थी। सवारियों को बैरिया बस स्टैंड में उतारने के बाद चालक ने बस को मझौलिया लाकर सर्विस लेन पर खड़ा किया था। मझौलिया में ही रेलवे गुमटी के पास बस मालिक का घर है। बस खड़ी करने की सूचना गाड़ी मालिक को देकर चालक अपने घर चला गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 10.30 बजे अचानक बस में आग लगी। लोग जुटते और आग बुझाई जाती, तब तक बस पूरी तरह जल गई। बताया कि पीछे खड़ी बस से आग पकड़ी और इसकी चपेट में अगली बस भी आ गई। कुछ स्थानीय लोगों ने बाल्टी में चापाकल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया पर नाकाम रहे।

सूचना पर सदर थाने की पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। दो छोटी दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर में ही दोनों दमकल का टैंक खाली हो गया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

फोरलेन पर एक घंटे रुका यातायात:

बस में आग के कारण फोरलेन पर करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार खड़ी हो गई। सदर पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात सुचारू करवाया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बस के इंटरनल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका अग्निश्मन कर्मियों ने जताई है। बस ओनर के आवेदन पर एफआईआर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें