Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMujafarpur Mother-Son Murder Case Accused Dasrath Sah Surrenders in Court

मां-बेटे की हत्या में आरोपित ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की हत्या के मामले में आरोपी दसरथ साह ने कोर्ट में सरेंडर किया। पहले शूटर अमर कुमार के चाचा विनोद साह ने भी सरेंडर किया था। मां जानकी देवी और पुत्र रोहित कुमार को 4 दिसंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 12 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
मां-बेटे की हत्या में आरोपित ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के पताही में मां-बेटे की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित दसरथ साह ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इससे पूर्व शूटर अमर कुमार के चाचा आरोपित विनोद साह ने सरेंडर किया था, जबकि शूटर अमर कुमार और उसकी चाची अब भी फरार चल रहे हैं। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने दावा किया कि लगातार छापेमारी के दबाव के कारण दोनों ने सरेंडर किया है। मामले के दो आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

जानकारी हो कि सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में बीते चार दिसंबर की शाम मां जानकी देवी और पुत्र रोहित कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गोतनी कृष्णा देवी के आवेदन पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें पड़ोस के अमन कुमार, विनोद कुमार, हेमलता देवी और दसरथ साह पर गोली मारने का आरोप लगाया था। शराब और गांजा के धंधे का विरोध करने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें