महिला का फर्जी आईडी बनाकर दिया लोन
सरैया में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जुबेदा बेगम ने बताया कि उसके नाम पर फर्जी आधार और वोटर कार्ड से लोन स्वीकृत किया गया था। जब उसने दूसरे बैंक से लोन के लिए आवेदन...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मामले को लेकर जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ निवासी मो. सुबेजान की पत्नी जुबेदा बेगम ने आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि सरैया मोती चौक स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से आधार और वोटर कार्ड के नंबर से फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाकर दूसरे गांव की मेरे ही नाम की एक महिला को डेढ़ वर्ष पहले लोन स्वीकृत कर दिया गया। फर्जी तरीके से लोन की राशि उठाने वाली महिला द्वारा लोन की राशि नहीं चुकाने के कारण उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। मामले की जानकारी मुझे तब हुई जब मैं दूसरे बैंक से लोन लेने के लिए गई। मुझे बताया गया कि पूर्व के लोन को नहीं चुकाने के कारण आपको डिफॉल्टर घोषित किया गया है, इसलिए आपको लोन नहीं मिलेगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों से मिलकर शिकायत करने के बाद सच्चाई का पता चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।