दरवाजे पर खड़ी कार सहित लाखों की संपत्ति ले गए चोर
कांटी में चोरों ने सेवानिवृत्त दारोगा रामबाबू ठाकुर के घर से कार और लाखों रुपए के आभूषण व नकदी चुरा ली। चोरी की जानकारी सुबह हुई जब घर का ताला टूटा मिला। पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है और कार का पता...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के साइन बृजलाल में शुक्रवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त दारोगा रामबाबू ठाकुर के दरवाजे पर खड़ी कार सहित घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने घर का ताला काटकर आभूषण, नकदी और कार भी ले गए। करीब 20 लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी का अनुमान है।
सुबह घर का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर के सामने खेत व लीची के बाग में टूटा ट्रंक, सूटकेस, कपड़े समेत अन्य सामान व दो मोबाइल बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घर पर कोई नहीं था। गृहस्वामी रामबाबू ठाकुर अपने पुत्र के पास दिल्ली गए हुए हैं। उन्हें मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई है। कार समेत अन्य सामान की चोरी से लोग भयभीत हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि पुलिस गई थी। घर के सामने खेत और लीची के बाग से कुछ सामान बरामद हुआ है। कार का भी पता लगाया जा रहा है। गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी गई संपत्ति की सही जानकारी मिल सकेगी, फिलहाल पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है। इधर, चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।