Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLocal Residents Assault QRT Team During Drug Investigation in Pokharaicha

पोखरैरा में क्यूआरटी पुलिस को लोगों ने खदेड़ा

जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक पर एक पान की दुकान पर मादक पदार्थ की जांच करने पहुंची क्यूआरटी टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया। इस दौरान एक जवान को थप्पड़ मारा गया। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
पोखरैरा में क्यूआरटी पुलिस को लोगों ने खदेड़ा

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक स्थित एक पान की दुकान पर शनिवार को मादक पदार्थ की जांच करने पहुंची क्यूआरटी की टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया। इस दौरान सिविल ड्रेस में शामिल क्यूआरटी के एक जवान के साथ भीड़ ने लप्पड़-थप्पड़ भी कर दी। घटना की सूचना के बाद जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह और सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस पोखरैरा चौक से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि चौक के पान दुकानदार प्रह्लाद कुमार की दुकान में शराब व अन्य मादक पदार्थ होने की सूचना पर सरैया क्यूआरटी की टीम के तीन सदस्य पहुंचे थे। दुकान में तलाशी लेने के बाद कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और हल्ला करने लगे। माहौल भांप क्यूआरटी के जवान वहां से भाग निकले। एक जवान जो सिविल ड्रेस में था, उसे एक आदमी ने एक थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोग किसी बात को लेकर दुकानदार से लड़ रहे थे, जिसे देख रास्ते से गुजर रहे क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे थे। सिविल ड्रेस में होने के कारण जवान के साथ बदसलूकी की गयी। हालांकि, जैसे ही जानकारी हुई कि सभी पुलिसकर्मी हैं, उपद्रवी भाग निकले। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दुकानदार के साथ झंझट किस बात को लेकर हुआ था और कौन लोग हंगामा कर रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें