Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIRCTC Upgrades Ticket Booking System to Ensure Confirmed Tickets for Passengers

एकबार लॉगिन कर बना सकेंगे एक ही टिकट

आईआरसीटीसी तत्काल टिकट बुकिंग में सुधार कर रहा है ताकि अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके। नई प्रणाली में एक बार लॉगिन पर केवल एक सेट टिकट बुकिंग की अनुमति होगी। एआई तकनीक और मजबूत सुरक्षा उपायों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
एकबार लॉगिन कर बना सकेंगे एक ही टिकट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तत्काल कोटे की टिकट बुकिंग में आईआरसीटीसी अपने तकनीक व सिस्टम में सुधार कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और दलालों की इंट्री बंद हो। आईआरसीटीसी अपने कई नियमों में भी बदलाव करनेवाला है, जिसे अगले सप्ताह से लागू करने की तैयारी है।

आईआरसीटीसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अब आईआरसीटीसी के पोर्टल पर एकबार लॉगिन करने पर सिर्फ एक सेट (अप/डाउन) टिकट की ही बुकिंग हो सकेगी। दूसरे टिकट की बुकिंग के लिए यूजर को फिर से लॉगिन करना होगा। अब एआई तकनीक से बुकिंग प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। इससे पहले आईपी से आईडी की निगरानी की जाती रही है।

कम समय में होगी टिकट की बुकिंग :

आईआरसीटीसी ने कैप्चा और ओटीपी जैसे सिक्यूरिटी लेवल को और मजबूत किया है। नये सर्वर भी लगाये जा रहे हैं। इससे ट्रैफिक बढ़ने पर वेबसाइट क्रैश होने की संभावना कम हो जाएगी। पहले की तुलना में 30-40 प्रतिशत कम समय में टिकट की बुकिंग हो सकेगी। हर दिन लाखों यात्री तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन केवल कुछ ही लोगों को कंफर्म टिकट मिल पाता है।

हाईस्पीड सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर अंकुश लगेगा :

कई बार दलाल और एजेंट हाईस्पीड सॉफ्टवेयर से टिकट बुक कर लेते थे और फिर ज्यादा पैसों में उसे बेच देते थे। इससे सामान्य रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ जाती थी। अब आईआरसीटीसी अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा है, जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक हो जाएगी।

नये बदलाव से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य :

-अब बार-बार एक ही आईपी से लॉगिन ट्रैक करने से दलालों की पहचान हो सकेगी।

-कैप्चा में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बुट बुकिंग ब्लॉक हो सकेगा।

-अगर कोई यात्री बार-बार विफल बुकिंग करता है, तो आईआरसीटीसी उस आईडी की जांच करेगा।

-रिफंड सिस्टम भी तेज हो सकेगा, ताकि फर्जी टिकट पर पैसे फंसेंगे नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें