Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Air Force s Surya Kiran Aerobatic Team to Perform at Veer Kunwar Singh Jayanti

विशेष एयर शो कार्यक्रम में शामिल होंगे स्कूली बच्चे

मुजफ्फरपुर में वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती के अवसर पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम का प्रदर्शन 22 अप्रैल को होगा। यह कार्यक्रम जेपी गंगा पथ पर होगा, जिसमें स्कूली बच्चे भाग लेंगे। डीईओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
विशेष एयर शो कार्यक्रम में शामिल होंगे स्कूली बच्चे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती के अवसर पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भाग लेंगे।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर डीईओ को निर्देश दिया है। वायुसेना की सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम का प्रदर्शन कार्यक्रम (विशेष एयर शो) 22 अप्रैल को होगा। 9:30 बजे जेपी गंगा पथ (आयुक्त कार्यालय के सामने, मेरिन ड्राइव से उत्तर) पर नौ लड़ाकू विमानों के द्वारा यह प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के इच्छुक विद्यालय (निजी विद्यालय सहित) के प्रधानाध्यापक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ आ सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान, पटना में होगी। इस स्थल से पैदल ही एयर शो स्थल जेपी गंगा पथ पर जाएंगे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे स्कूल जिनके पास शैक्षणिक भ्रमण की राशि है, वे भी बच्चों को लेकर जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें