Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndia Celebrates Dominant Win Over Pakistan in Champions Trophy

पाक पर भारत की शानदार जीत पर शहर में मना जश्न

मुजफ्फरपुर में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और मैच का आनंद लिया। विराट कोहली ने 111 गेंदों में शतक बनाया, जिससे भारत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
पाक पर भारत की शानदार जीत पर शहर में मना जश्न

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत का शहर में रविवार की रात जमकर जश्न मनाया गया। कई जगहों पर आतिशबाजी हुई और पटाखे फोड़े गए। क्रिकेटप्रेमियों ने खूब मजे लिए। मिठाइयां भी बांटी गई। जैसे-जैसे भारत जीत के करीब पहुंचा और विराट कोहली शतक के करीब तो मैच का रोमांच बढ़ता चला गया।

तिलक मैदान रोड में टीवी दुकानों के पास भी मैच देखने वालों की भीड़ जुटी रही। मैच के दौरान सड़कें सूनी दिखी। आमतौर पर शाम में छोटी कल्याणी और सरैयागंज टॉवर चौक पर आसपास के लोग जुटते हैं, लेकिन मैच के दौरान यहां पर जरूरतमंद ही आए। लोग घरों में टीवी से चिपके रहे। मैच पर शुरुआत से भारत की पकड़ बनी रही। पाकिस्तान ने 242 रनों का लक्ष्य दिया था। उसी समय तय हो गया था आज तो भारत की एकतरफा जीत होगी। छह विकेट से पाकिस्तान को भारत ने हराया। जब भारत को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, तब विराट कोहली अपने शतक से महज 15 रन दूर थे। उनके साथ बैटिंग कर रहे अक्षर पटेल जब रन लेते तो कोहली प्रशंसक कहने लगते अरे भाई क्यों रन ले रहे हो, विराट को मौका दो। विराट कोहली ने 111 गेदों में चौके छक्कों की बरसात करते हुए शतकीय पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें