Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIncreasing Interest in Sanskrit Among CBSE Students in Muzaffarpur

सीबीएसई के बच्चों में संस्कृत पढ़ने की ललक बढ़ी

मुजफ्फरपुर में सीबीएसई के बच्चों में संस्कृत पढ़ने की ललक बढ़ी है। 10वीं बोर्ड की संस्कृत परीक्षा में लगभग 3500 बच्चे शामिल हुए। पहले जिले में 1000-1500 बच्चे संस्कृत चुनते थे, लेकिन अब संख्या बढ़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई के बच्चों में संस्कृत पढ़ने की ललक बढ़ी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई के बच्चों में संस्कृत पढ़ने की ललक बढ़ी है। शनिवार को 10वीं बोर्ड की संस्कृत की परीक्षा थी। इसमें जिले में लगभग साढ़े तीन हजार बच्चे शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने द्वितीय भारतीय भाषा के तौर पर इस विषय को चुना है।

सीबीएसई केन्द्र निदेशकों ने बताया कि 10वीं बोर्ड में लगभग 11 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं। पहली भाषा के रूप में अंग्रेजी रखा जाता है, वहीं दूसरी भाषा में हिंदी या संस्कृत में कोई एक विषय बच्चे रखते हैं। पहले जिले में एक से डेढ़ हजार बच्चे संस्कृत की शामिल होते थे। अब यह संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, अब भी दूसरी भाषा में ज्यादा बच्चे हिंदी विषय को ही रखते हैं। जिले में 16 केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है। इसमें कई केन्द्रों पर शनिवार को 2-4 परीक्षार्थी ही थे। परीक्षार्थियों ने कहा कि संस्कृत का पेपर मिला जुला था। हमारे स्कूलों में संस्कृत की पढ़ाई होती है। ऐसे में हमने संस्कृत को ही चुना। इसमें आगे भी स्कोप मिलते हैं। कॉमर्स में 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई। इसमें एक हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सीबीएसई अधिकारियों ने कहा कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें