Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHanuman Mahayagya to Begin in Vyaschak Village with Free Accommodations
गोरौल : सात दिवसीय हनुमंत महायज्ञ पांच से
गोरौल के व्यासचक गांव में पांच मई से पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ शुरू होगा। इस यज्ञ में अखंड रामधुन अष्टयाम का आयोजन होगा और अयोध्या तथा वृंदावन से विद्वान् कथा वाचन करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 08:48 PM

गोरौल। व्यासचक गांव में पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ पांच मई से शुरू होगा। ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ के दौरान अखंड रामधुन अष्टयाम का भी आयोजन किया जाएगा। अयोध्या से देवेंद्र प्रसादाचार्य, गौरव पांडेय, महंत स्वामी निवासनंद सरवस्ती के अलावा वृंदावन से साध्वी अदिति प्रिया कथा का वाचन करेंगी। अयोध्या से रामलीला की मंडली भी आ रही है। यज्ञ में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, ठहरने और खाने-पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।