स्वर्ण जयंती मेले में शहर की संस्थाओं ने लगाये शिविर
झुंझुनू नगर के श्री बाबा गंगाराम धाम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दो दिवसीय स्वर्ण जयंती मेला आयोजित किया गया। मेले में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और प्रमुख संस्थाओं ने यात्रियों के लिए सेवा शिविर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुंझुनू नगर स्थित मंदिर श्री बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती विशाल मेला समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मेले में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर की प्रमुख संस्थाओं द्वारा यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाए गए। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। व्यवस्था में अशोक केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, सत्यनारायण सरावगी, गिरीश सर्राफ, चंद्रप्रकाश छावछरिया, संजय जालान, राजकुमार मोदी, जुगलकिशोर पोद्दार, सुनील मोदी, राजकुमार खेमानी, अरविंद जालान एवं स्थानीय प्रमोद खंडेलिया, गणेश हलवाई, नेमी अग्रवाल, प्रदीप पाटोदिया, संजीव मोदी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।