Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFree Health Camp Organized at University Health Center Muzaffarpur

विवि में छात्र-छात्राओं की कराई गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

मुजफ्फरपुर में शनिवार को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र और आसव अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीआरएबीयू के लगभग 150 शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
विवि में छात्र-छात्राओं की कराई गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं आसव अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। बीआरएबीयू के लगभग 150 शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की शिविर में जांच की गई।

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और प्रॉक्टर प्रो. बी.एस. रॉय ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का समन्वय स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता सिंह एवं डॉ. अंजलि चंद्रा कर रही थीं। आसव अस्पताल की डॉ. अमृता के नेतृत्व में डॉ. कन्हैया जनरल फिजिशियन, डॉ. सना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अश्वनी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनन्या फिजियोथेरेपी की टीम द्वारा नेत्र जांच, शुगर, बी.पी., बीएमआई आदि जांच की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डॉ. मधु सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन डॉ. संगीता रानी, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी, डॉ. कुसुम, डॉ. रेणु, डॉ. विदिशा मिश्रा, डॉ. अमर शुक्ला, डॉ. विनोद बैठा तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें