Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFormation of 13th Branch of Ex-Servicemen Service Council in Muzaffarpur

हवलदार प्रमोद अध्यक्ष सार्जेंट सतीश कुमार बने सचिव

मुजफ्फरपुर में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की तेरहवीं शाखा सिलौत का गठन किया गया। बैठक में हवलदार प्रमोद कुमार मिश्रा को अध्यक्ष और सार्जेंट सतीश कुमार शर्मा को सचिव सह कोषाध्यक्ष बनाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
हवलदार प्रमोद अध्यक्ष सार्जेंट सतीश कुमार बने सचिव

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की तेरहवीं शाखा सिलौत का गठन रविवार को किया गया। सिलौत वासुदेव निवासी पूर्व वायु सैनिक सतीश कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में बैठक कर संघ शाखा के गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी। हवलदार प्रमोद कुमार मिश्रा को शाखा अध्यक्ष और सार्जेंट सतीश कुमार शर्मा को सचिव सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने की। उन्होंने बताया कि स्थानीय शाखा के गठन से इलाके के पूर्व सैनिकों को अपनी समस्याओं को सुलझाने में आसानी होगी। परिषद के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस, स्पर्श, डीएसपी खाता, नॉमिनेशन, एलटीए (लाइफ टाइम एरियर्स), सेना की विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूर्व सैनिकों को प्राप्त लाभ, बिहार सरकार द्वारा कल्याण योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त लाभ, संयुक्त खाता की उपयोगिता आदि की जानकारी दी।

बैठक में रामकुमार शर्मा, रविंद्र मिश्रा, इंद्रमोहन ठाकुर, विश्वनाथ मिश्र, धर्मनाथ मिश्र, नागेंद्र शर्मा, गिरीश शर्मा, बलराम मिश्रा, शिवचंद्र मिश्रा, महादेव शर्मा, सुबोध मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ वायु सैनिक आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, कटरा शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ सिलौत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें