Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFire Erupts at Domino s Pizza Center in Muzaffarpur Quick Response Averts Disaster

पिज्जा सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग

मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी क्लब रोड पर डोमिनोज पिज्जा सेंटर में आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे का समय लिया। स्थानीय लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
पिज्जा सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी क्लब रोड स्थित सोमवार की रात डोमिनोज पिज्जा सेंटर में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग का धुंआ उठता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी आगे बुझाने में जुट गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगो ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। बताया गया कि घटना के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने अंदर पड़े सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि पिज्जा सेंटर के अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। फायर बिग्रेड टीम नुकसान का आकलन कर रही है। इधर, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सेकेंड फ्लोर पर आग लगी थी। तीन दमकल की बड़ी और दो छोटी गाड़ी को भेजा गया था। धुंआ को निकालने में समय लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें