Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFIR Against 18 Illegal Hospitals in Muzaffarpur Police Investigates Racket

18 निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर

मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में एसकेएमसीएच के पास 18 अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये अस्पताल बिना अनुमति के ऑपरेशन कर रहे थे। पुलिस अब अस्पताल संचालकों और उनके दलालों की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
18 निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर इलाके में एसकेएमसीएच के पास अवैध रूप से संचालित 18 निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब उनके संचालकों के रैकेट की जांच करेगी। बगैर अनुमति और कोई व्यवस्था के बगैर धड़ल्ले से ऑपरेशन कर रहे निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ मुशहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रिती के प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

इसमें सील किए गए श्री राधे नर्सिंग होम, उमा नर्सिंग होम, लाल बाबू सिंह चाइल्ड केयर, निशांत नर्सिंग होम, अर्चना नर्सिंग होम, सानवी हॉस्पिटल, सम्राट हॉस्पिटल, अन्नू हेल्थ केयर, राजधानी नर्सिंग होम, मानव सेवा नर्सिंग होम, पीडीएम हॉस्पिटल, मयंक नर्सिंग होम, मंगलम नर्सिंग होम, आर्यन जांच घर, जीवन दीप 2 नर्सिंग होम, स्टार इमरजेंसी हॉस्पिटल, न्यू अपना हॉस्पिटल और पीएन हॉस्पिटल के संचालकों को नामजद किया गया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर में इन अस्पतालों का निबंधन नहीं होने, ऑपरेशन थिएटर में गंदगी, ओटी के जरूरी संसाधन नहीं रहने और व्यवस्था विहीन अस्पतालों में मरीज की जान से जोखिम में डालने के आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अहियापुर इलाके में करीब 100 से अधिक अवैध निजी अस्पताल संचालित हैं। जहां व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद मरीजों को उनके दलाल एसकेएमसीएच व अन्य सरकारी अस्पतालों से फांसकर लाते हैं। इन अस्पतालों में इलाज का चार्ज भी काफी अधिक है। बेवजह आईसीयू में रखकर कई-कई दिनों तक अधिक बिल बनाने का खेल होता है। थानेदार ने बताया कि मामले की जांच में अस्पताल संचालकों के कमीशन पर मरीजों को फांसने वाले दलालों को भी चिह्नित किया जाएगा। बताया कि मामले में 18 अस्पतालों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 16 अस्पतालों को सील किया गया है। वहीं, दो में भर्ती मरीज वहां से तत्काल जाने को तैयार नहीं हुए। उनके परिजनों को उन्हें एसकेएमसीएच या दूसरी जगह शिफ्ट कराने को कहा गया है। इसके बाद इन दोनों अस्पतालों को भी सील कर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें