Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFinancier murder in Roonnisadpur;

रून्नीसैदपुर में फाइनेंसर की हत्या, औराई में एनएच पर बवाल

औराई के सीमावर्ती रून्नीसैदपुर थाना के मानपुर रत्नावली गांव में रविवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने निजी बैंक के वाहन फाइनांसर की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक सरोज कुमार सिंह मानपुर...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरTue, 29 May 2018 02:20 AM
share Share
Follow Us on
रून्नीसैदपुर में फाइनेंसर की हत्या, औराई में एनएच पर बवाल

औराई के सीमावर्ती रून्नीसैदपुर थाना के मानपुर रत्नावली गांव में रविवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने निजी बैंक के वाहन फाइनांसर की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक सरोज कुमार सिंह मानपुर रत्नावली गांव के जयकिशोर सिंह उर्फ भुल्लर सिंह का पुत्र था। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह औराई के जनार में रून्नीसैदपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को जाम कर दिया। सड़क पर शव रखकर आगजनी भी की।

घटना की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी के एएसपी संदीप कुमार नीरज, सदर एसडीओ सत्येन्द्र प्रसाद, सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, बीडीओ सरोज कुमार बैठा व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अधिकारियों से भिड़ गए। स्थिति अनियंत्रित देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद ग्रामीण भी लाठी-डंडे के साथ पुलिस से भिड़ गए। जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इधर, सरोज के पिता ने बताया कि उनका बेटा देर रात घर लौटा था। उसके घर के दरवाजे पर पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक से चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपने को घिरता देखकर बदमाशों ने एक गाछी में बाइक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल फाइनांसकर्मी को पहले एसकेएमसीएच फिर पटना ले जाया गया, जहां उसने दमतोड़ दिया।

सदर डीएसपी ने बताया कि हत्या से आक्रोशित लोग एनएच जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। अब तक परिजनों का फर्द बयान नहीं मिल सका है। कुछ बातें सामने आयी है लेकिन, परिजनों के बयान आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें