40 लाख रुपये से लगे सोलर प्लेट्स 40 सेकेंड भी नहीं दे सके बिजली
मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर में 40 लाख रुपये की लागत से लगाए गए सोलर प्लेट्स ने 40 सेकंड भी बिजली नहीं दी। पिछले सात वर्षों में न तो एक बल्ब जल सका और न ही बिजली बिल में कोई बचत हो पाई। अब इन सोलर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर में 40 लाख रुपये की लागत से लगे सोलर प्लेट्स 40 सेकेंड भी बिजली नहीं दे सके। पिछले सात वर्ष में इससे न तो एक बल्ब जल पाया, न ही बिजली बिल की ही बचत हो सकी। इसके उलट रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके इस सिस्टम को दोबारा से चालू करने के लिए अब लाखों रुपये की जरूरत बताई जा रही है।
मामले में प्रधान डाकघर के प्रबंधन से जुड़े लोगों ने कुछ भी जानकारी होने से इंकार किया। वहीं, विभाग के कुछ पुराने कर्मचारियों ने इन सोलर पैनलों के वर्ष 2018 में लगाए जाने की बात कही। बताया कि कर्मचारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने इसको चालू कराने के लिए पहले भी वरीय अधिकारियों से अनुरोध किया था। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि इसको लगाने में 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन इससे 40 सेकेंड भी बिजली नहीं मिल पाई है। इसके चालू हो जाने पर हर महीने विभाग को एक लाख रुपये की सीधी बचत होगी। प्रधान डाकघर में हर माह 70 हजार रुपये बिजली बिल पर तो 40 हजार रुपये जेनरेटर व डीजल पर खर्च होते हैं। कर्मियों की दलील थी कि इससे होने वाली बचत से प्रधान डाकघर के विकास के कई काम कराए जा सकते हैं।
एजेंसी के माध्यम से लगा था सोलर सिस्टम, मुख्यालय को लिखा जाएगा पत्र :
प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय ने माना कि इसके चालू होने पर विभाग को हर महीने एक बड़ी राशि की बचत होती। क्योंकि, उपयोग के बाद बची बिजली को बेच कर अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है। बताया कि करीब 40 लाख रुपये की लागत से दो मेगावाट क्षमता वाले ग्रिड कनेक्टेड 30 पैनल लगाए गए थे। प्रधान डाकघर को प्रतिदिन 250 किलोवाट बिजली की जरूरत है। इस तरह शेष उत्पादित बिजली को बेच कर विभाग बेहतर कमाई भी कर सकता था। उन्होंने बताया कि उस समय पूरे प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में सोलर पैनल लगाए गए थे। मुख्यालय से ही एजेंसी के माध्यम से पहल की गई थी। इसलिए इसे फिर से चालू करने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।