Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEnrollment Crisis at Schools in Saraiya Parents and Councillors Protest

सरैया नपं के स्कूलों में नामांकन नहीं होने से आक्रोश

सरैया नगर पंचायत के प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो रहा है। वार्ड पार्षद सरोज देवी ने बीईओ को आवेदन दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
सरैया नपं के स्कूलों में नामांकन नहीं होने से आक्रोश

सरैया। नगर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैया एवं जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिकपुर में छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर वार्ड पार्षद सरोज देवी ने शनिवार को बीईओ सरैया मंजू कुमारी को आवेदन दिया। बताया कि नगर क्षेत्र में स्कूल होने के बावजूद नियम का हवाला देते हुए बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। दो दिनों में बच्चों का नामांकन नहीं लिया गया तो नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद और अभिभावक विद्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर, बीईओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों को आवेदन भेजकर उचित दिशा-निर्देश मांगा जाएगा। वार्ड पार्षद ने बताया कि सरैया नगर पंचायत का गठन वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत राज सरैया, मणिकपुर व गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के अंश भागों को शामिल कर किया गया था। सरैया नगर पंचायत के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का जिस विद्यालय में पूर्व में नामांकन था, उस विद्यालय के दूसरे पंचायत में चले जाने के कारण वर्ग 6 तथा वर्ग 9 में नामांकन के लिए बच्चे और अभिभावक भटक रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा लाए गए नए नियम के कारण 2024 से हीं नगर पंचायत क्षेत्र के बच्चों का नामांकन दोनों स्कूलों में नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति में बच्चों और अभिभावकों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें