निजी अस्पताल में बच्ची की मौत पर हंगामा
मोतीपुर के एक निजी हॉस्पिटल में शनिवार को आठ साल की स्वाति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी हॉस्पिटल छोड़कर भाग गए। स्वाति की मां ने बताया कि...

मोतीपुर। बड़ी मस्जिद स्थित एक निजी हॉस्पिटल में शनिवार को इलाज के दौरान आठ साल की स्वाति कुमारी की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर समेत अन्य कर्मी हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई राजन कुमार ने लोगों को शांत कराया। स्वाति की मां पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने के भोपतपुर बझिया निवासी राजकुमार साह की पत्नी चांदनी कुमारी ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे पुत्री को चेकअप कराने हॉस्पिटल आई थी। उसके बाद चिकित्सक ने सुबह-शाम इंजेक्शन लेने की बात ही। अस्पताल के कंपाउंडर से इंजेक्शन लगवाया। सूई लगते ही बच्ची तड़पने लगी और दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।