Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDog Attack in Bohchha Woman Severely Injured Community in Fear

कुत्तों के झुंड ने महिला का सिर नोंच किया लहूलुहान, गंभीर

बोचहां में सोमवार को कुत्तों के झुंड ने महिला रीता देवी पर हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले एक महीने में 107 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के झुंड ने महिला का सिर नोंच किया लहूलुहान, गंभीर

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता शर्फुद्दीनपुर स्थित एक निजी स्कूल के पीछे गाछी में सोमवार को कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। उसके सिर को नोंच कर लहूलुहान कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाया। उसके बाद आनन-फानन में मैदापुर पंचायत वार्ड नौ निवासी स्व. जागेश्वर राय की पत्नी रीता देवी (55) को बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन के निर्देश पर जीएनएम आकाश वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल रीता देवी ने बताया कि वह कचरी, पियजुआ, फोफी बनाकर टोले मोहल्ले में घूमकर बेचती है। वह सामान लेकर गुदरी बाजार से मैदापुर लौट रही थी। इसी दौरान करीब डेढ़ दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसके बाद वह जमीन पर गिर गई। उसके बाद कुत्ते ने सिर को काटकर लहूलुहान कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने पर जान बची।

-----

घायल सलोनी और आर्यन का चल रहा इलाज

केस 1

छह महीने पहले एक अगस्त 2024 को माला कारोबारी शर्फुद्दीनपुर माली टोला वार्ड आठ निवासी जितेंद्र भगत व विभा देवी की पुत्री सलोनी का कुत्ते ने सिर का बाल नोंच डाला था। गंभीर हालत में परिजन छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया था। वह स्कूल से घर लौट रही थी। उसका इलाज चल रहा है।

केस 2

छह महीने पहले चार अगस्त 2024 को किराना दुकान में मजदूरी करने वाले मैदापुर के मुकेश साह के छोटे पुत्र आर्यन का भी चमड़े सहित सिर का बाल कुत्ते ने नोंच लिया था। गंभीर हालत में परिजन अस्पताल में भर्ती कराया था। उसका अभी तक इलाज चल रहा है।

-----

बोचहां के शर्फुद्दीनपुर एवं मैदापुर में कुत्ते आक्रामक

- एक महीने में 107 को काटा

- मंडराता रहता है कुत्ते का झुंड

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता

बोचहां में कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं। बोचहां व शर्फुद्दीनपुर बाजार से लेकर हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे पर लावारिस कुत्तों का झुंड मंडराता रहता है। शाम होते ही हिंसक हो जाता है। फरवरी में कुत्ते के काटने से घायल 107 लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं, इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है।

मैदापुर निवासी पुतुल कुमारी, मुस्कान कुमारी, माली टोला निवासी रामनाथ भगत, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, आरती कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मैदापुर शुक्रहाट गाछी, शर्फुद्दीनपुर ब्रह्मस्थान गाछी एवं बंसवारी में कुत्तों का झुंड मंडराता रहता है, इन कुत्तों को पकड़ने के लिए आज तक कोई पहल नहीं हुई है। शर्फुद्दीनपुर के मुखिया अजय कुमार व मैदापुर मुखिया पंकज कुमार ने बताया कि शिकायत पर कुछ लोग आये थे, लेकिन ठोस पहल नहीं हुई।

-----

कुत्तों का हमला बढ़ गया है। शिकायतें लगातार मिल रही हैं। वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई थी। देहात में कुत्तों को पकड़ने का इंतजाम नहीं है। लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

प्रिया कुमारी, बीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें