Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Fraud Victim Loses 1 85 Lakh in Trading Scam

ट्रेडिंग के नाम पर 1.85 लाख की ठगी, एफआईआर

मुजफ्फरपुर में ट्रेडिंग के नाम पर 1.85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मो. वसीम रजा ने साइबर थाने में शिकायत की थी। आरोपी ने फोन पर ट्रेडिंग का लालच देकर पीड़ित का खाता खोल दिया और बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेडिंग के नाम पर 1.85 लाख की ठगी, एफआईआर

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ट्रेडिंग के नाम पर 1.85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामला 17 फरवरी से लेकर 19 मार्च के बीच का है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा के रहने वाले पीड़ित मो. वसीम रजा ने साइबर थाने में आवेदन दिया था। इसकी जांच के बाद 21 अप्रैल को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि 14 फरवरी की सुबह 10 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कहा गया आप ट्रेडिंग करते है। हां बोलने पर एक ट्रेडिंग दिया। इसमें प्रॉफिट हुआ। उसके बाद दोबारा प्रॉफिट कराया। इसके बाद बोला गया कि मेरे कंपनी में आप एक खाता खोलवा लीजिए। मना करने के बाद भी मेरा खाता खोल दिया गया। इसके बाद कई बार में यूपीआई के माध्यम से खाते से काटकर गबन कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें