कोर्ट में धराए प्रेमी जोड़े मामले में जीरो एफआईआर
मुजफ्फरपुर में एक युगल जोड़ा कचहरी में प्रेम विवाह के लिए आया था, जहां उनहें पकड़ा गया। नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। युवती को उसके परिजनों के हवाले किया गया है, जबकि युवक को मुचलके पर रिहा...

मुजफ्फरपुर, प्रसं। शादी के लिए बर्का पहनाकर प्रेमिका को लेकर कचहरी आने के बाद धराए युगल जोड़े के मामले में नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थाना के दारोगा कामेश्वर जी प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जीरो एफआईआर की प्रति सीतामढ़ी के बथना थाने में कार्रवाई के लिए भेजी गई है। युवती के परिजन को बुलाकर नगर थाने की पुलिस ने उसे सौंप दिया है। दोनों बालिग थे, इसलिए मामले में आरोपित युवक को भी मुचलके पर मुक्त किया गया है। पूछताछ में युवक व युवती ने पुलिस को बताया है कि दोनों सीतामढ़ी स्टेशन से मुजफ्फरपुर पहुंचे और प्रेम विवाह करने जा रहे थे। तभी वकीलों ने उन्हें शक के आधार पर पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।