Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress Party Revitalization in North Bihar SK Allavaru to Lead Strategy Meeting

उत्तर बिहार में कांग्रेस को मजबूत करेंगे प्रदेश प्रभारी एसके अल्लावरू

उत्तर बिहार में कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रदेश प्रभारी एसके अल्लावरू 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर आएंगे। वे चार प्रमुख जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनावों में जीत के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर बिहार में कांग्रेस को मजबूत करेंगे प्रदेश प्रभारी एसके अल्लावरू

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार में हाशिए पर जा चुकी कांग्रेस पार्टी में अब प्रदेश प्रभारी जान फूंकेंगे। इसके लिए वे आगामी 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर आएंगे। इस दौरान वे उत्तर बिहार के चार प्रमुख जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले सप्ताह एसके अल्लावरू को बिहार प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। प्रभार लेने के साथ ही वे पार्टी को मजबूती देने में जुट गए हैं। चम्पारण में एक बैठक करने के बाद वे अब तिरहुत और मिथिला के चार जिलों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। चार घंटे तक चलने वाली बैठक में वे बारी बारी से सभी जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे। उसी के अनुसार फिर वे उनको पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश देंगे।

मुकुल ने बताया कि मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान स्थित रामदयालु सिंह स्मृति सभागार में बैठक होनी है। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी के पार्टी नेता शामिल होंगे। इनमें सभी चार जिलों के अध्यक्ष, एआईसीसी डेलिगेट, प्रदेश डेलिगेट, प्रखंड अध्यक्ष रहेंगे। इसके अलावा वर्तमान और भूतपूर्व सभी सांसद और विधायक भी भाग लेंगे। मुकुल ने बताया कि अल्लावरू के साथ प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और सचिव सुशील पासी भी रहेंगे।

मौके पर सकरा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दकी, केदार सिंह पटेल, जूही प्रीतम सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें