Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebrating Lord Vishwakarma Jayanti Call for Political Empowerment of Vishwakarma Community

भगवान विश्वकर्मा की मनाई गई जयंती

फोटो मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला नाका गली स्थित नरेंद्र ठाकुर के आवास पर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
भगवान विश्वकर्मा की मनाई गई जयंती

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला नाका गली स्थित नरेंद्र ठाकुर के आवास पर बढ़ई विश्वकर्मा संघ की ओर से संघ के नगर प्रभारी वेदप्रकाश, पवन शर्मा की अध्यक्षता में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। संघ के संरक्षक डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि सुई से जहाज तक का निर्माण करने वाली जाति उपेक्षित है। जब तक विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक दलों द्वारा  राजनीति के मुख्य धारा  से जोड़ना और सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेगा, तब तक समाज का विकास अधूरा है। आने वाले विधान सभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल विश्वकर्मा समाज को चुनाव में टिकट और सत्ता में भागीदारी देगा, उसी के साथ हमारा समाज वोट की चोट से राजनीतिक हक लेगा। इस दौरान बीपीएससी उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण  निशी कुमारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव महेश शर्मा, ट्रस्टी भोला ठाकुर, महेश कुमार शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष रत्नेश कुमार शर्मा, प्रभाकर कुमार शर्मा, राजकुमार ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, केशर देव शर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, उमाकांत शर्मा, बीरेंद्र कुमार शर्मा, श्रीनाथ शर्मा, आशीष कुमार व अन्नु कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें