Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBurglary at Nagendra Kumar s House in Muzaffarpur Tenants Report Theft

अहियापुर में कमरों का ताला तोड़कर चोरी

मुजफ्फरपुर के अहियापुर में चंदन बखरी के नागेंद्र कुमार के मकान में चोरी हुई। किरायेदार चंदन कुमार ने बताया कि वे बर्थडे पार्टी में गए थे, लौटने पर कमरे का ताला टूटा मिला। चोरों ने कमरों से दो सिलेंडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
अहियापुर में कमरों का ताला तोड़कर चोरी

मुजफ्फरपुर। अहियापुर के चंदन बखरी में नागेंद्र कुमार के मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। किरायेदार चंदन कुमार और उनके कई कमरों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। इस संबंध में पीड़ित किरायेदार ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है। इसमें पुलिस को बताया है कि सोमवार को कमरे में ताला बंद कर बर्थडे पार्टी में शामिल होने पियर स्थित गांव गए थे। मंगलवार की दोपहर वहां से लौटने पर कमरे का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे। कमरे से दो सिलेंडर और सभी बर्तन गायब थे। चोरों ने उनके मकान मालिक के भी कमरे का ताला तोड़ा है। वह गांव में रहते हैं। उनके आने पर चोरी गए सामान का आकलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें