Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBrutal Assault on Man in Muzaffarpur Wife and Friends Also Attacked

मझौलिया में मारपीट में चार जख्मी, शिकायत

मुजफ्फरपुर के मझौलिया में राकेश कुमार की बेरहमी से पिटाई की गई। उनकी पत्नी निक्की कुमारी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित ने आठ महीने पहले 25,000 रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहा था। इसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मझौलिया में मारपीट में चार जख्मी, शिकायत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मझौलिया में राकेश कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी और उनके दो दोस्तों की भी पिटाई कर दी गई। घटना गुरुवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी निक्की कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें तीन स्थानीय को नामजद आरोपित किया है। मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया है। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आठ माह पहले आरोपित ने उनके 25 हजार रुपये उधार लिये थे। पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इसको लेकर हल्की नोंकझोंक हुई थी। हालांकि, बाद में पैसा वापस कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपित ने गाली गलौज और मारपीट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें