Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Vice Chancellor Directs Uniform Fee Structure and Admission Guidelines

पीजी में सभी विभाग लें एक समान फीस: वीसी

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने ऑनलाइन बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को एक समान फीस लेने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया पर भी चर्चा की और कहा कि पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
पीजी में सभी विभाग लें एक समान फीस: वीसी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बुधवार शाम सभी विभागाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उन्होंने राजभवन से निर्देशित फीस ही लेने का निर्देश दिया। वीसी ने कहा कि सभी विभागों में एक समान फीस ली जाये। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार भी मौजूद थे।

वीसी ने कहा कि छात्रों का दाखिला विभागाध्यक्ष अपने अनुसार लें। बैठक में दूसरे विषय के छात्रों के दाखिले पर सवाल उठा। इसपर कहा गया कि पहले मूल विषय के छात्रों का दाखिला लिया जाये, उसके बाद दूसरे विषयों के छात्रों का।

उधर, बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले की तारीख 28 फरवरी तक करने का प्रस्ताव है। वीसी से आदेश के बाद तारीख बढ़ाई जायेगी। अबतक 20 फरवरी तक दाखिला लिया जाना था। लेकिन, मैट्रिक की परीक्षा के कारण कई कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। पीजी में दाखिले के बाद हॉस्टल के आवेदन के लिए पोर्टल खोला जायेगा। हॉस्टल में आवेदन के लिए छात्रों को मार्क्सशीट देनी होगी। मेरिट के आधार पर विवि में हॉस्टल मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें