Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBPSC Teacher s Wife Missing Disturbing Video Emerges Amid Abuse Allegations

शिक्षक की पत्नी का वीडियो आया सामने, कहा- प्रताड़ित किया जा रहा

औराई के बीपीएससी शिक्षक की पत्नी लापता है। महिला ने वीडियो में कहा कि उसका पति नशे में रहता है और उसे परेशान करता है। उसने पति पर खर्चा न देने और ससुरालवालों के कहने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 21 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक की पत्नी का वीडियो आया सामने, कहा- प्रताड़ित किया जा रहा

औराई, एसं। बीपीएससी टीचर की पत्नी के लापता होने की खबर के बाद अब उसकी पत्नी का वीडियो सामने आया है। हालांकि वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। महिला ने बताया कि पति बीपीएससी टीचर हैं। वे हमेशा नशे में रहते हैं। खुद भी परेशान रहते हैं और मुझे भी परेशान करते हैं। ससुरालवाले के कहने पर प्रताड़ित करते हैं। पति हरकतों से परेशान होकर तीन महीने पहले मायके चली गई। दरअसल, शिक्षक ने प्रेम विवाह किया था। महिला ने बताया कि उर्दू स्कूल में उसकी छोटी बहन तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल में आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। अफेयर के एक महीने बाद दोनों ने शादी कर ली। महिला ने पति पर खाना-खर्चा नहीं देने का आरोप लगाया है। भूखे-प्यासे रखता था, इन्हीं सब कारणों की वजह से मां के पास चली गई। उसके बाद पति खोजने लगा। उससे बचने के लिए मैं किसी और के घर चली जाती थी। उसके बाद पति ने थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

----

वायरल वीडियो की होगी जांच

औराई के उर्दू स्कूल के बीपीएससी शिक्षक का नशा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शिक्षक कोई नशे की चीज को हाथ में लेकर सूंघ रहा है। मामले को लेकर डीईओ से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें