Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University PhD Registration Delays for PAT 2021 Students

बीआरएबीयू : गाइड मिले पर पीएचडी छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि में पैट 2021 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नौ महीने बाद भी नहीं हुआ है। पीजीआरसी की बैठक न होने से छात्र परेशान हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में देरी के कारण पीएचडी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू : गाइड मिले पर पीएचडी छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में कोर्स वर्क पूरा होने के नौ महीने बाद भी पैट 2021 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। इससे पीएचडी करने वाले ये छात्र परेशान हैं। पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) से टॉपिक को पास कराना होता है, लेकिन अब तक विवि प्रशासन ने पीजीआरसी की बैठक ही नहीं कराई है। हालांकि, पीएचडी के इन छात्रों को गाइड मिल चुके हैं।

पीजीआरसी की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में होती है। पीएचडी कर रहे छात्र महिपाल ओझा ने बताया कि उनका कोर्स वर्क मई 2024 में ही पूरा हो गया, लेकिन पीजीआरसी की बैठक नहीं होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उनकी पीएचडी शुरू नहीं हो रही है। पीजीआरसी की बैठक होने से पहले सभी विभागों में डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल (डीआरसी) की बैठक होती है। वहां से रिसर्च टॉपिक पास होने के बाद उसे पीजीआरसी में अंतिम मुहर लगाने के लिए रखा जाता है। सूत्रों ने बताया कि विभागों ने डीआरसी की बैठक कर रिसर्च टापिक के प्रस्ताव विवि को भेज दिए हैं।

बीआरएबीयू में पीएचडी का सत्र देरी से चलने की वजह से रिसर्च भी पीछे छूट रहा है। पैट 2021 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2025 में भी शुरू नहीं हुआ है। पैट 2021 का रिजल्ट वर्ष 2023 में आया था। दिसंबर से छात्रों को कोर्स वर्क शुरू किया गया। पैट 2021 के छात्रों को गाइड मिलने में भी महीनों लग गए। विभागों की लेटलतीफी के कारण छात्रों को देरी से गाइड मिले। बिहार विवि में अभी पैट 2022 के लिए नामांकन चल रहा है। विवि में जल्द ही पैट 2023 और 2024 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें