11 मई को होगा विवि कर्मवारी संघ का चुनाव
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए 28 अप्रैल को औपबंधिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। चुनाव की प्रक्रिया में भागीदारी के लिए आमसभा आयोजित की गई। मतदाता सूची 29 अप्रैल को...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर 28 अप्रैल को औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव को लेकर शनिवार को आमसभा आयोजित की गई। इसमें निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
कर्मचारी संघ ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अप्रैल को किया जाएगा। उम्मीदवारी प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 2 और 3 मई को निर्धारित की गई है। उम्मीदवारी प्रपत्र जमा करने के लिए 3 और 5 मई का समय दिया गया है। उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 7 मई रखी गई है। 11 मई को मतदान होगा। 11 मई को 3 बजे के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।