Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Distance Exams SMS Notification for Students Ahead of Tests

डिस्टेंस की परीक्षा से पहले छात्रों को जायेगा एसएमएस

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के डिस्टेंस के छात्रों को परीक्षा से पहले एसएमएस भेजे जाएंगे। परीक्षा उन कोर्स की होगी जिनकी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है। कुल 54 परीक्षाएं होंगी और लगभग 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
डिस्टेंस की परीक्षा से पहले छात्रों को जायेगा एसएमएस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के डिस्टेंस की परीक्षा से पहले छात्रों को एसएमएस जायेगा। इसकी जानकारी डिस्टेंस के नोडल असफर प्रो. सतीश कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि पहले उन कोर्स की परीक्षा होगी जिनकी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है। बीआरएबीयू में डिस्टेंस की 54 परीक्षाएं होनी हैं। करीब 15 से 20 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है। डिस्टेंस की परीक्षा फार्म भरने की तारीख एक से दो दिनों में जारी हो जायेगी। डिस्टेंस में वर्ष 2013 से 2016 तक की लंबित परीक्षाएं होनी है। इनमें स्नातक से पीजी तक की परीक्षा बाकी है। बिहार विवि के सहायक नोडल अफसर डॉ. कांतेश का कहना है कि जिन कोर्स का रेगुलेशन है, उसकी परीक्षा होगी। कुछ तकनीकी कोर्स की परीक्षा नहीं होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें