डिस्टेंस की परीक्षा से पहले छात्रों को जायेगा एसएमएस
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के डिस्टेंस के छात्रों को परीक्षा से पहले एसएमएस भेजे जाएंगे। परीक्षा उन कोर्स की होगी जिनकी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है। कुल 54 परीक्षाएं होंगी और लगभग 15...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के डिस्टेंस की परीक्षा से पहले छात्रों को एसएमएस जायेगा। इसकी जानकारी डिस्टेंस के नोडल असफर प्रो. सतीश कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि पहले उन कोर्स की परीक्षा होगी जिनकी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है। बीआरएबीयू में डिस्टेंस की 54 परीक्षाएं होनी हैं। करीब 15 से 20 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है। डिस्टेंस की परीक्षा फार्म भरने की तारीख एक से दो दिनों में जारी हो जायेगी। डिस्टेंस में वर्ष 2013 से 2016 तक की लंबित परीक्षाएं होनी है। इनमें स्नातक से पीजी तक की परीक्षा बाकी है। बिहार विवि के सहायक नोडल अफसर डॉ. कांतेश का कहना है कि जिन कोर्स का रेगुलेशन है, उसकी परीक्षा होगी। कुछ तकनीकी कोर्स की परीक्षा नहीं होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।