Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Electric Workers Union Plans March and Protest for Workers Rights

विद्युत मानव बल 24 मार्च को निकालेंगे मशाल जुलूस

बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन ने पताही हवाई अड्डा परिसर में आम सभा आयोजित की। उप महामंत्री मो. असलम इराकी ने 15 सूत्री मांगें रखीं और कहा कि सरकार को इन मांगों पर विचार करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत मानव बल 24 मार्च को निकालेंगे मशाल जुलूस

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में पताही हवाई अड्डा परिसर में मशाल जुलूस को लेकर रविवार को विद्युत मानव बल की आम सभा हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोनौर कुमार गुप्ता ने की। बक्सर से आए यूनियन के उप महामंत्री मो. असलम इराकी ने 15 सूत्री मांगों को रखा। कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़नी है। हमें सड़क पर उतरना होगा, अन्यथा सरकार मांग मानने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि मानव बल को को एजेंसी से मुक्त कर सरकार सीधे नियोजित करे। इसको लेकर 26 मार्च को पटना में मशाल जुलूस निकालेंगे और 27 मार्च को गर्दनीबाग में महाधरना पर बैठेंगे। 25 जून तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो 26 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आमसभा में अरमजीत कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार, मृत्युंजय कुमार, नारायण पासवान, मो.वसीम राजा, ललन गुप्ता, सुखराम कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार व अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें