Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News57th Annual Urs of Hazrat Ismail Sah Warisi Celebrated with Thousands in Attendance

कोठियां में सालाना उर्स पर निकला संदल जुलूस

कांटी में हजरत इस्माइल साह वारसी का 57वां सालाना उर्स संपन्न हुआ। इस मौके पर हजारों लोगों ने मजार पर चादरपोशी की और सुख, शांति, समृद्धि की दुआ की। संदलपोशी और गुलपोशी के बाद जुलूस निकाला गया। शायरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
कोठियां में सालाना उर्स पर निकला संदल जुलूस

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोठियां में हजरत इस्माइल साह वारसी का दो दिवसीय 57वां सालाना उर्स गुरुवार को संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर हजारों लोगों ने दाता के मजार पर चादरपोशी कर सुख शांति, समृद्धि व अमन चैन की दुआएं मांगीं।

         सुबह में मजार कमेटी की ओर से मजार पर संदलपोशी व गुलपोशी की गई। इसके बाद चादरपोशी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर कांटी व प्रदेश वासियों के लिए दुआएं मांगीं। दोपहर में कांटी पुराना चौक से संदल जुलूस निकाला गया। इसके बाद जुलूस के साथ सैकड़ों अकीदतमंद मजार शरीफ पहुंचे व संदलपोशी की। देश के कोने-कोने से आए अकीदतमंदों की भीड़ दाता के दर पर सजदा के लिए उमड़ती रही।   मजार कमेटी की ओर से लंगर तकसीम का आयोजन भी किया गया। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शाम में शमां की महफिल में शायरों ने कलाम पेश किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें