Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder or suicide Body of mother of three children found hanging from fan husband and in laws absconding

हत्या या सुसाइड: तीन बच्चों की मां का पंखे से लटका मिला शव, पति समेत ससुराली फरार

परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पति और ससुराल के लोगों ने हत्या कर शव को पंखे से लटका कर भाग गए। मृतका तीन बच्चों की मांग है।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सिकटा/ पश्चिमी चंपारणTue, 15 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
हत्या या सुसाइड: तीन बच्चों की मां का पंखे से लटका मिला शव, पति समेत ससुराली फरार

पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थाने के मुजौना गांव में सोमवार की रात विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। विवाहिता की पहचान बेहरा पंचायत के मुजौना गांव निवासी सकुर आलम की पत्नी सायरा खातुन (30) के रूप में हुई है। सायरा तीन बच्चे की मां है। सूचना मिलते ही पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे लेकर कर जीएमसीएच सह अस्पताल, बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। विवाहिता के मायकेवालों ने ससुरालियों पर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पति और ससुराल के लोगों ने हत्या कर शव को पंखे से लटका कर भाग गए। घटना की सूचना गांव के लोगों ने दी। मृतका के भाई ने बताया कि जब मैं पहुंचा तो बहन जमीन पर मरी हुई पड़ी हुई थी। वहां पर पुलिस पहुंची हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में हॉरर किलिंग, बहन प्रेमी के साथ मिली तो भाई ने दोनों को मार डाला
ये भी पढ़ें:पश्चिम चंपारण में 3 दिन पहले अगवा छात्र की हत्या, 10 लाख की मांगी थी फिरौती

वहीं थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया है कि मामला हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।इधर कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि घटना रफा-दफा करने को लेकर दोनों परिवारों के बीच मैनेजिंग की बात चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें