बरियारपुर-मननपुर रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर जन आंदोलन का निर्णय
हवेली खड़गपुर में एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में बरियारपुर-खड़गपुर-मननपुर रेल लाइन के कार्य पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने रेलवे लाइन के कार्य को अविलंब शुरू करने की मांग की। रमन सिंह ने कहा...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के झील पथ स्थित एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी की कार्यालय में पार्टी की हवेली खड़गपुर लोकल कमेटी की कोर कमेटी की बैठक की गई। जिसमें बरियारपुर-खड़गपुर- मननपुर रेल लाइन के अधर में लटके कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से रेलवे लाइन का कार्य अविलंब शुरू हो इसको लेकर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय दी। एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी की हवेली खड़गपुर प्रभारी रमन सिंह ने कहा कि वर्षों से लंबित बरियारपुर-खड़गपुर- मननपुर रेल लाइन का कार्य जनहित में अविलंब प्रारंभ करना चाहिए।
इस रेल लाइन कार्य की शुरुआत होने से लाखों की आबादी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के द्वारा आज तक इस लंबित रेल लाइन के बारे में कुछ नहीं कहा जाना इस क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार माना जाएगा। एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी गांव-गांव में रेलवे लाइन का कार्य शुरू करवाने के लिए बरियारपुर-खड़गपुर-मननपुर रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर जन आंदोलन का निर्णय लिया है। आगामी 21 अप्रैल को रेल मंत्री जमालपुर आ रहे हैं इस मौके पर रेल मंत्री का घेराव किया जाएगा और इस रेलवे लाइन को अविलंब शुरू करने के लिए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में इंद्रदेव पासवान, अर्जुन सोरेन, शेखर कुमार, राजकुमार, भुवनेश्वर कुमार, रंजीत मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।