Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUnder 13 and Under 15 State Football Trials Held in Munger

अंडर 13 और अंडर 15 फुटबाल लीग के लिए हुए ट्रायल में शामिल हुए 113 बच्चे

मुंगेर में अंडर 13 और अंडर 15 स्टेट फुटबाल यूथ लीग के लिए ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें 113 बच्चे शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का जिलाटीम बनाया जाएगा। जिला फुटबाल संघ ने इसकी तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
अंडर 13 और अंडर 15 फुटबाल लीग के लिए हुए ट्रायल में शामिल हुए 113 बच्चे

मुंगेर, निज संवाददाता । अंडर 13 और अंडर 15 स्टेट फुटबाल यूथ लीग के लिए रविवार को सदर प्रखंड स्थित बाल्मीकि मैदान में ट्रायल हुआ। जिसमें जिले भर से 113 बच्चे शामिल हुए। ट्रायल में बेहतर परफारमेंस करने वाले बच्चों का जिलाटीम बनाया जाएगा जो लीग में भाग लेगी। ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाले अंडर 13 और अंडर 15 में पिछले वर्ष मुंगेर की टीम भाग नहीं ले पाई थी। जिला फुटबाल संघ के सचिव भावेश कुमार उर्फ बन्टी ने बताया कि इस वर्ष अभी से ही जिला फुटबाल संघ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक चयन समिति बनाई गई जिसमें अनिल सिंह, मो.फरमूद आलम, मुकेश कुमार, महताब आलम, आनंद कुमार और राकेश कुमार को शामिल किया गया है। सोमवार को महिला फुटबाल टीम के लिए भी ट्रायल इसी मैदान में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें